Bees Ka Dus
Aaj Tak RadioICC T20 World Cup. पांच साल बाद हो रहा है. होना भारत में था. पिछले साल ही. लेकिन कोरोना की कुदृष्टि पड़ी तो टूर्नामेंट को UAE शिफ़्ट करना पड़ा. 2007 में पहली बार हुआ तो टीम इंडिया ने इसे जीतकर इतिहास रचा था. 14 बरस हो गए तबसे. क्या अब वनवास ख़त्म होगा? इस बार तो महेंद्र सिंह धोनी भी हैं टीम के साथ. बतौर मेंटॉर. टीम भी अच्छे फॉर्म में दिख रही है. लेकिन डिपेंड इस बात पर करता है कि मैच वाले दिन मैदान पर खेलती कैसी है. टीम जैसी भी खेलेगी. हम बताएँगे. थोड़े अलग अंदाज़ में. बको ध्यान लगाकर मैच देखने वाले एक्सपर्ट्स के साथ. स्टे ट्यून्ड.